संयत

संयत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संयत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • नियन्त्रित, सैतल, विनीत, सज्य

Adjective

  • suppressed, well-controlled, disciplined, well behaved.

संयत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बद्ध , बँधा हुआ , जकड़ा हुआ
  • पकड़ में रखा हुआ , दबाव में रखा हुआ
  • रोका हुआ , दमन किया हुआ , काबू में लाया हुआ , वशीभूत
  • बंद किया हुआ , कैद
  • क्रमबद्ध , व्यवस्थित , नियमबद्ध , कायदे का पाबंद
  • उद्यत , तैयार , सन्नदध
  • जिसमे इंद्रियों और मन को वश में किया हो , चित्तवृत्ति का निरोध करनेवाला , निग्रही
  • हद के भीतर रखा हुआ , उचित सीमा के भीतर रोका हुआ , जैसे,—संयत आहार
  • शिव का एक नाम
  • योगी

संयत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संयत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संयत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'संयमी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा