paarad meaning in hindi
पारद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारा
-
एक प्राचीन जाति जो पारस के उस प्रदेश में निवास करती थी जो कास्पियन सागर के दक्षिण के पहाड़ों को पार करके पड़ता था , इसके हाथ में बहुत दिनों तक पारस साम्राज्य रहा , दे॰ 'पारस'
विशेष
. महाभारत, मनुस्मृति, बृहत्संहिता इत्यादि में पारद देश और पारद जाति का उल्लेख मिलता है । यथा— 'पौंड्र- काश्चौंखूद्रविडाः काम्बोजा यवनाः शकाः । पारदाः पह्लवाश्चीनाः किराता दरदाः खशाः । (मनु॰ १० । ४४) । इसी प्रकार बृहत्संहिता में पश्चिम दिशा में बसनेवाली जातियों में 'पारत' और उनके देश का उल्लेख है— 'पञ्चनद रमठ पारत तारक्षिति शृंग वैश्य कनक शकाः । पुराने शिलालेखों में 'पार्थव' रूप मिलता हैं जिससे युनानी 'पार्थिया' शब्द बना है । युरोपीय विद्वानों ने 'पह्लव' शब्द को इसी 'पार्थिव' का अपभ्रंश यटा रूपांतक मानकर पह्लव और पारद को एक ही ठहराया है । पर संस्कृत साहित्य में ये दोनों जातियाँ भिन्न लिखी गई हैं । मनुस्मृति के समान महाभारत और बृहत्संहिता में भी 'पह्लव' 'पारद' से अलग आया है । अतः 'पारद 'का'पह्लव' से कोई संबंध नहीं प्रतीत होता । पारस में पह्लव शब्द शाशानवंखी सम्राटों के समय से ही भाषा और लिपि के अर्थ में मिलता है । इससे सिद्ध होता है कि इसका प्रयोग अधिक व्यापक अर्थ में पारसियों को लिये भारतीय ग्रंथों में हुआ है । किसी समय में पारस के सरदार 'पहलबान' कहलाते थे । संभव है, इसी शब्द से 'पह्लव' शब्द बना हो । मनुस्मृति में 'पारदों' और 'पह्लवों' आदि को आदिम क्षत्रिय कहा है जो ब्राह्मणों के अदर्शन से संस्कारभ्रष्ट होकर शूद्रत्व को प्राप्त हो गए ।
पारद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपारद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपारद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारा. 2. एक प्राचीन जाति
पारद के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारा, एक द्रव धातु जो एक तत्व है; एक प्राचीन असभ्य जाति-(वृ०हि०को०) यही तथाकथित असभ्य जाति कालान्तर में पहल्व या पल्लव कहलायी और दक्षिण भारत में शासन करती रही (सं०सं० उ०)
पारद के ब्रज अर्थ
पारा, पारौ
पुल्लिंग
-
पारा
उदाहरण
. कर में थिर पारद जो रखिये। बो. १७/६२ - एक प्राचीन जाति विशेष
पारद के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पारा
Noun
- murcury.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा