संयुक्त

संयुक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संयुक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • united
  • joint
  • mixed, blended
  • (two or more consonants) combined

संयुक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जुड़ा हुआ , लगा हुआ
  • मिला हुआ , जैसे,—संयुक्त अक्षर
  • संबंद्ध , लगाव रखता हुआ
  • सहित , साथ
  • पूर्ण , लिए हुए , समन्वित
  • संबंधी (को॰)
  • विवाहित (को॰) ९
  • संमिलित रूप से करनेवाला
  • जड़ा हुआ (को॰)

संयुक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संयुक्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संयुक्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सहित , मिला हुआ

संयुक्त के मैथिली अर्थ

संयुत

विशेषण

  • जोड़ल, मिलल, एकट्ठा भेल; अविभवत, इजमाल

Adjective

  • united, joint, combined, compounded; undivided, (Akshar) adjunct.

अन्य भारतीय भाषाओं में संयुक्त के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संजुगत - ਸੰਜੁਗਤ

गुजराती अर्थ :

संयुक्त - સંયુક્ત

जोडायेलुं - જોડાયેલું

मझियारुं - મઝિયારું

उर्दू अर्थ :

मुश्तरका - مشترکہ

कोंकणी अर्थ :

संलग्न

संयुक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा