सरा

सरा के अर्थ :

सरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिता

    उदाहरण
    . चंदन अगर मलयगिर काढ़ा । घर घर कीन्ह सरा रचि ठाढ़ा ।

  • गति, संचलन
  • निर्झर, प्रपात
  • प्रसारिणी लता
  • चिता

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाताल

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सराय, मुसाफिरखाना
  • घर, मकान
  • जगह, स्थान

फ़ारसी ; विशेषण

  • बेमेल, खालिस, खरा

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माला, स्त्रक्, —देशी॰,

सरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सरा के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिता

सरा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • सड़ा हुआ, गंध देती वस्तु, जो गल गई हो

सरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहिया घूमने की लोहे की धुरी

सरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सराय, लग्न सरा, चिता, ज्वार का सरा, एक फसल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा