सराध

सराध के अर्थ :

सराध के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'श्राद्ध'

    उदाहरण
    . द्विज भोजन मख होम सराधा । सब कै जाइ करहु तुम बाधा । . जज्ञ सराध न कोऊ करै ।

सराध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सराध के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्राद्ध, मरने के बाद अंतिम क्रम

सराध के कन्नौजी अर्थ

सराधि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्राद्ध

सराध के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-श्राद्ध

सराध के गढ़वाली अर्थ

स्राद्ध

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शास्त्रविहित और श्रद्धा से किया जाने वाला पितृ कर्म; हिन्दुओं द्वारा व्यक्ति की मृत्यु के बाद किया जाने वाला पिंडदान ब्राह्मण भोज आदि धार्मिक कर्म

Noun, Masculine

  • an act of devotion, a ceremony of offering of water, food etc. to the manes or deceased person or relatives as well as to the Brahmans.

सराध के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पितृ-पक्ष का पर्व, पितर के श्रद्धा विषयक कार्य

सराध के बुंदेली अर्थ

  • श्राद्ध, पूर्वजों की स्मृति में उनकी आत्मशान्ति एवं सद्गति हेतु किये जाने वाले श्रद्धापूर्ण कार्य

सराध के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • श्रद्धा-पूर्वक किए गए कार्य, शास्त्र के आधार पर मृतक की आत्मा के कल्याण के लिए किए गए कर्म; पितरों की तृप्ति के लिए किए गए कार्य

सराध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • श्राद्ध
  • सराध करबौ

Noun

  • funeral rite.
  • I will perform your funeral rite, i.e. I wish you die." (a curse).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा