सराफी

सराफी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सराफी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • महाजनी
  • नोट आदि भुनाने का बट्टा

सराफी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the business of a सराफ़
  • the script used by Indian style accountants which is just an expedient variation of Devna:gri

सराफी के हिंदी अर्थ

सराफ़ी, सर्राफ़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सराफ़ का अर्थात् चाँदी सोने या सिक्कों आदि के परिवर्तन का रोज़गार या व्यवसाय
  • वह वर्णमाला जिसमें अधिकतर महाजन लोग लिखते हैं, महाजनी लिपि, मुंग
  • नोट रुपए आदि भुनाने का बट्टा जो भुनाने वाले को देना पड़ता है

सराफी के अवधी अर्थ

  • सर्राफ़ का काम

सराफी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सर्राफ़ का काम

सराफी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने चाँदी के आभूषणों सराफ़ का धन्धा, सराफ़ों का बाज़ार

सराफी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सराफ़क काज

Noun

  • business of सराफ़।

सराफी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कारिन्दा, महाजन, सोने-चाँदी आदि के आभूषणों का व्यवसायी, सेठ-साहूकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा