saraa.ii meaning in bagheli
सराई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सलाई, छत्ते की काड़ी, माचिस की तीली
सराई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शलाका, सलाई
- सरकंडे की पतली छड़ी
- मिट्टी का प्याला या दीया, सकोरा
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर में पहनने का एक प्रकार का सिला हुआ वस्त्र जिससे टखने से कमर तक का भाग ढका रहता है, सुथना, तमान, इजार, पाजामा
सराई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसराई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सकरी मुहरी का पजामा
सराई के ब्रज अर्थ
- सलाई , शलाका ; सकोरा मिट्टी का कटोरानुमा पात्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा