saraay meaning in english
सराय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an inn, a tavern
सराय के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रहने का स्थान , घर , मकान
- यात्रियों के ठहरने का स्थान , मुसाफिरखाना
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
गुल्ला नाम का पहाड़ी पेड़
विशेष
. यह वृक्ष बहुत ऊँचा होता है और हिमालय पर अधिक होता है । इसके हीर की लकड़ी सुगंधित और हलकी होती है और मकान आदि बनवाने के काम में आती है ।
सराय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसराय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसराय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसराय से संबंधित मुहावरे
सराय के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धर्मशाला
सराय के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धर्मशाला
सराय के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यात्रीदल आदि के ठहरने या विश्राम करने का भवन (अरबी सराय); नेपाल का एक शस्त्रास्त्र प्रदर्शक त्यौहार (ने० वृ० को०)
सराय के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मुसाफिर खाना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा