सरस्वती

सरस्वती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सरस्वती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the goddess of learning/speech
  • speech
  • name of a river

सरस्वती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्राचीन नदी जो पंजाब में बहती थी और जिसकी क्षीण धारा कुरुक्षेत्र के पास अब भी है
  • (पुराण) विद्या और वाणी की देवी जिनका वाहन हंस है; वीणावादिनी; ज्ञानदा; वाग्देवी; वागीशा; वागीश्वरी; भारती; शारदा; विमला, विद्या या वाणी की देवी , वाग्देवी

    विशेष
    . वेदों में इस नदी का उल्लेख बहुत है और इसके तट का देश बहुत पवित्र माना गया है । पर वहां यह नदी अनिश्चित सी है । बहुत से स्थलों में तो सिंध नदी के लिये ही इसका प्रयोग जान पड़ता है । कुरुक्षेत्र के पास से होकर बहनेवाली मध्यदेशवाली सरस्वती के लिये इस शब्द का प्रयोग थोडी ही जगहों में हुआ है । कुछ विद्वानों का अनुमान है कि पारसियों के आवेस्ता ग्रंथ में अफगानिस्तान कि जिस 'हरख्वैती' नदी का उल्लेख है, वास्तव में वही मूल सरस्वती है । पीछे पंजाब की नदी को यह नाम दिया गया । ऋग्वेद में इस नदी के समुद्र में गिरने का उल्लेख है । पर पीछे की कथाओं में इसकी धारा लुप्त होकर भीतर भीतर प्रयोग में जाकर गंगा से मिलती हुई कही गई है । वेदों में सरस्वती नदीयों की माता कही गई है और उसकी सात बहिनें बताई गई हैं । एक स्थान पर वह स्वर्णमार्ग से बहती हुई और वृत्रासुर का नाश करनेवाली कही गई है । वेद मंत्रों में जहाँ देवता रूप में इसका आह्वान है, वहाँ पूषा, इंद्र और सरुत आदि के साथ इसका संबंध है । कुछ मंत्रों में यह इड़ा और भारती के साथ तीन यज्ञदेवियों में रखी गई है । वाजसनेयी संहिता में कथा है कि सरस्वती ने वाचादेवी के द्वारा इंद्र को शक्ति प्रदान की थी । आगे चलकर ब्राह्मण ग्रंथों में सरस्वती वाग्देवी ही मान ली गई है । पुराणों में सरस्वती देवी ब्रह्मा की पुत्री और स्त्री दोनों कही गई है और उसका वाहन हंस बताया गया है । महाभारत में एक स्थान पर सरस्वती को दक्ष प्रजापति की कन्या लिखा है, लक्ष्मी और सरस्वती देवी का वैर भी प्रसिद्ध है ।

  • विद्या , इल्म
  • रागिनी जो शंकराभरण और नट नारायण के योग से उत्पन्न मानी जाती है
  • ब्राह्मी बूटी
  • मालकँगनी , ज्योतिष्मती लता
  • सोमलता
  • एक छंद का नाम
  • गाय
  • वचन वाणी , शब्द , स्वर
  • नदी , सरिता
  • उत्कृष्ट या श्रेष्ठ स्त्री , सभ्य एवं शिष्ट महिला, उत्तम गुणों वाली स्त्री
  • दुर्गा देवी का एक रुप , महासरस्वती
  • बौद्धों की एक देवी

सरस्वती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सरस्वती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध नदी 2. विद्या की देवी. 3. वाणी

सरस्वती के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विद्या, वाणी की अधिष्ठाता देवी, शारदा, प्राचीन गांधार देश की प्रसिद्ध नदी जो जेन्द अवेस्ता में पहलवी भाषा प्रभाव से हर- ह वती और ग्रीक प्रभाव से अरक्वती कहलाई; अर्कोसिया (सारस्वत) देश की नदी

सरस्वती के गढ़वाली अर्थ

सरसोति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाणी या विद्या की देवी, वाणी, सरस्वती, एक नदी जो पुराणों और लोक विश्वास के अनुसार इलाहाबाद में गंगा और यमुना में मिलती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऋगवेद के नदीसूक्त में वर्णित एक प्रसिद्ध पवित्र नदी, गढ़वाल हिमालय के माणा गाँव के ऊपर की हिमानियों से निकलकर केशवप्रयाग में अलकनन्दा से संगम करने वाली नदी

Noun, Feminine

  • an epithet of goddess Saraswati, the goddess of speech and learning, name of a river supposed to join the Ganga and Yamuna at Allahabad.

Noun, Feminine

  • a holy river mentioned in the Rigveda, according to Rigveda name of a river in Garhwal Himalaya which originates from the snow covered peaks above Mana village and joins with Vishnu Ganga (Alakhnanda) at Keshavprayag north of Badrinath temple.

सरस्वती के ब्रज अर्थ

  • विद्या की देवी , शारदा, भारती
  • एक नदी का नाम

सरस्वती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विद्याक अधिष्ठात्री एक देवी, वाग्देवी

Noun

  • a goddess representing learning and language.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा