sarautaa meaning in garhwali
सरौता के गढ़वाली अर्थ
- खुमानी की प्रजाति का एक फल; सुपारी काटने का उपकरण
- a superior variety of apricot fruit; a special scissors to cut betel nuts, nut cracker.
सरौता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a nut-cracker
सरौता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुपारी काटने का औज़ार
विशेष
. यह लोहे के दो खंड़ों का होता है । ऊपर का खंड गंड़सी की भाँति धारदार होता है और नीचे का मोटा, जिसपर सुपारी रखते हैं, दोनों खंड़ी के सिरे ढीली कील से जुड़े रहते हैं, जिससे वे उपर नीचे घूम सकते हैं । इन्हीं दोनों खंड़ों के बीच में रखकर और ऊपर से दबाकर सुपारी काटी जाती है।उदाहरण
. वह सरौते से सुपाड़ी काट रहा है ।
सरौता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सँडसी के आकार का सुपारी काटने का यंत्र
सरौता के अवधी अर्थ
सरवता
संज्ञा
- सुपारी काटने का औजार
सरौता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुपारी काटने का औजार
सरौता के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सुपाड़ी आदि काटने का औजार
सरौता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा