सरिया

सरिया के अर्थ :

सरिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ऊँचो भूमि ; छोटा सिक्का ; सुनार ; लोहे की छड़

सरिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an iron-bar

सरिया के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊँची भूमि
  • पैसा या और कोई छोटा सिक्का, (सोनार)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरकंडे की छड़ जो सुनहले या रुपहले तार बनाने में काम आती है, सरई
  • लोहे या इस्पात की गोल छड़ जो भवन आदि के निर्माण में प्रयोग की जाती है, पतली छड़

    उदाहरण
    . उसने सरिये को हाथ से टेढ़ा कर दिया ।

सरिया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सरिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे की या अन्य किसी धातु की छड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा