saro meaning in angika
सरो के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक सीधा वृक्ष जो वगीचों में शोभा के लिए लगाया जाता है, वनझाऊ
सरो के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सीधा पेड़ जो बगीचों में शोभा के लिये लगाया जाता है , बनझाऊ
विशेष
. इस पेड़ का स्थान काश्मीर, अफगानिस्तान और फारस आदि एशिया के पश्चिमी प्रदेश हैं । फारसी की शायरी में इसका उल्लेख बहुत अधिक है । ये शायर नायिका के सीधे डीलडौल की उपमा प्राय: इसी से दिया करते हैं । यह पेड़ बिलकुल सीधा ऊपर को जाता है । इसकी टहनियाँ पतली होती हैं और पत्तियों से ��रो होने के कारण दिखाई नेहीं देतीं । पत्तियाँ टेढ़ी रेखाओं के जाल के रुप में बहुत घनी और सुंदर होती है । यह पेड़ झाऊ की जाती का है, और उसी के से फल भी इसमें लगते है ।
सरो के गढ़वाली अर्थ
सारो
विशेषण
- पूरा, समूचा, साबुत, सारा का सारा
Adjective
- whole, entire, all.
सरो के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज्वार का सूखा पोपड़ा, सरा या भुट्टा।
सरो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा