सतपुतिया

सतपुतिया के अर्थ :

सतपुतिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की तोरई जो प्रायः सब प्रांतों में होती है

    विशेष
    . इसके बोने का समय बर्षा ऋतु है । इसकी लता भूमी पर फैलती है या मँढ़े पर चढ़ाई जाती है । इसके फल साधारण तोरई से कुछ छोटे होते हैं और पाँच, सात या कभी कभी इससे भी अधिक संख्या में एक साथ गुच्छों में लगते हैं ।

    उदाहरण
    . माँ आज सतपुतिया की सब्जी बना रही है ।

सतपुतिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की तोरई जो वर्षा ऋतु में होती है

सतपुतिया के अवधी अर्थ

सरपुतिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरकारी

  • लता में फलनेवाली एक तर-कारी

सतपुतिया के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज्यादा फल देने वाला छोटा बैगन

सतपुतिया के मगही अर्थ

सतपुतिआ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक प्रकार की तरोई या झंगी जिसके छोटे चिकने फल गुच्छों में लगते हैं

सतपुतिया के मैथिली अर्थ

सतपुतिआ

संज्ञा

  • सजमनि आदि तरकारीक छोट-छोट अधिक फड़बाला प्रकार

Noun

  • variety of some vegetable plants bearing numerous small fruits.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा