saTaanaa meaning in hindi
सटाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        दो चीज़ों को एक में संयुक्त करना, दो चीज़ों के पार्श्वों को आपस में जोड़ना
                                                                                
उदाहरण
. बढ़ई मेज़ के टूटे हुए पाए को सटा रहा है। . दर्ज़ी ने सलवार की लंबाई बढ़ाने के लिए उसमें और कपड़ा सटाया। - 
                                                                        दो तलों, पार्श्व आदि को इस प्रकार एक दूसरे के समीप ले जाना कि दोनों एक दूसरे को स्पर्श करने लगें
                                                                                
उदाहरण
. खटिया को खटिया से सटाना . मेज को दीवार से सटा दो। - किसी लसीले पदार्थ की सहायता से एक चीज़ को दूसरी चीज पर चिपकाना, जैसे-दीवार पर इश्तहार सटाना
 - पास-पास लाना, मिलाना
 - दो वस्तुओं को बहुत निकट लाना
 - आस-पास रखना
 - भिड़ाना, लगाना
 - लाठी, डंडे आदि से लड़ाई करना, मारपीट करना (बदमाश)
 - (बाज़ारू) स्त्री और पुरुष का संयोग कराना, संभोग कराना
 
सटाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसटाना के अवधी अर्थ
सटाइब, सटाइब
प्रेरणार्थक
- देखिए : 'सटब', साटब
 
सटाना के मगही अर्थ
सटावल
सकर्मक क्रिया
- चिपकाना, मिलाना
 - स्पर्श कराना
 - दोस्ती या मेल कराना
 - समयोचित बात या काम करना
 - बकाया सधाना, वसूल करना
 
विशेषण
- चिपकाया हुआ
 - स्पर्श कराया हुआ
 - वसूल
 
सटाना के मैथिली अर्थ
सटाएब
प्रेरणार्थक
- सटाना
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा