सटक

सटक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सटक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहर, सनक, झक

Noun, Masculine

  • whim, craze, emotion.

सटक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सटकने की क्रिया , धीरे से चंपत होने या खिसकने का व्यापार
  • तंबाकू पीने का लंबा लचीला नैचा जो भीतर छल्लेदार तार देकर बनाया जाता है

    विशेष
    . यह रबर की नली की भाँति लचोला और लपेटने य़ोग्य होता है । अधिक लंबे बाँस की निगाली रखने में अड़चन होती है, अतः लोग सटक का व्यवहार करते हैं ।

  • पतली लचनेवाली छड़ी

    उदाहरण
    . चिलक चिकनई चटक सौं लफति सटक लौं आय । नारि सलौनी सांवरो नागिन लौं डसि जाय ।

सटक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हुक्का की लम्बी लचीली निगाली, लम्बी पतली तथा लचीली लकड़ी

सटक के ब्रज अर्थ

सटक'

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • भागना , चंपत होना , चल देना, खिसक जाना

    उदाहरण
    . –कहै पह्माकर तहाँ न मनमोहन सों भेंट भई सटकि सहेत तें अली गई।

  • हंटर से पीटना , बेंत से मारना

    उदाहरण
    . याकुत महाउत ले अंकुस को सटक्यो ।


पुल्लिंग

  • चुपचाप चले जाने की क्रिया ; हुक्के की नली ; पतली लचकीली साँट या छड़ी

सटक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तंबाकू पीने का लचीला नरचा (नैचा); सटने या सिकुड़ने की क्रिया या भाव; चुपचाप दुबक जाने का व्यापार; चुप रहना; पतली छड़ी, सटका, सटकी; कोई पतली लंबी लचीली वस्तु

सटक के मैथिली अर्थ

  • दे. under सटकबा 2. हुक्काक नली

संज्ञा

  • चुपचाप ससरि देब
  • Pipe of huccah.

Noun

  • slipping away.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा