saThiyaanaa meaning in hindi

सठियाना

सठियाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सठियाना के हिंदी अर्थ

क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • साठ वर्ष की अवस्था को प्राप्त होना, साठ बरस का होना, बुड्ढा होना, बूढ़ा हो जाना
  • मनुष्य का साठ वर्ष से अधिक की आयु होने पर मानसिक शक्ति का कमज़ोर होना या याददाश्त क्षीण होना, वृद्धा-वस्था के कारण बुद्धि तथा विवेक शक्ति का कम हो जाना

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग व्यक्ति और बुद्धि दोनों के लिये होता है। जैसे,—(1) उनकी बात छोड दो; वे तो सठिया गए हैं। (2) तुम्हारी तो अक्ल सठिया गई है।

सठियाना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to suffer senile decay, to be in dotage
  • to be decrepit, to come to one's autumn
  • also सठिया जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा