सटीक

सटीक के अर्थ :

सटीक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • टीका सहित, व्याख्या सहित, बिल्कुल ठीक।

सटीक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • apt, befitting, correct and accurate
  • with commentary/annotation

Adjective

  • accompanied by a commentary or exposition
  • correct, accurate
  • explained by a commentary

सटीक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसमें मूल के साथ टीका भी हो, टीका सहित, व्याख्या सहित, जिसमें मूल के सिवा टीका भी होजैसे,—सटीक रामायण

    उदाहरण
    . यह सटीक रामायण है ।


हिंदी ; विशेषण

  • बिलकुल ठीक, जैसा चाहिए ठीक वैसा ही, जैसे,—यह तसबीर बन तो रही है, सटीक उतर जाय, तो बात है, संयो॰ क्रि॰—पड़ना, —बैठना

सटीक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टीका सहित , अर्थ सहित , चूर्णिका सहित ; ठीक ठीक , यथार्थ

सटीक के मगही अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • उचित, सही; उपयुक्त, जैसा चाहिए ठीक वैसा ही; (टीका) टीका या व्याख्या सहित (पुस्तक)

सटीक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • समीचीन, परम उपयुक्त
  • टीकासहित

Adjective

  • appropriate, exact.
  • with commentary, annotated.

अन्य भारतीय भाषाओं में सटीक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सटीक - ਸਟੀਕ

उपयुक्त योग - ਉਪਯੁਕਤ ਯੋਗ

गुजराती अर्थ :

सटीक - સટીક

टीकावाळुं - ટીકાવાળું

टीका सहित (पुस्तक) - ટીકા સહિત (પુસ્તક)

एकदम ठीक - એકદમ ઠીક

योग्य - યોગ્ય

उर्दू अर्थ :

मुशर्रह - مشرّح

मुहश्शा - محشّیٰ

बजा, बरमहल - بجا‏، برمحل

कोंकणी अर्थ :

सटीक

उपेगी

योग्य

सटीक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा