saTiyaa meaning in hindi
सटिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सोने या चाँदी की एक प्रकार की चूड़ी
- चाँदी की एक प्रकार की कलम जिससे स्त्रियाँ माँग में सिंदूर देती हैं
- दे॰ 'साटी'
- अभिसंधि, गुप्त वार्ता या षडयंत्र करना
सटिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसटिया के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- साठ दिन में तैयार हो जाने वाली तथा ग्रीष्म ऋतु में पैदा होने वाली धान की एक मोटी किस्म, इसके चावल लाल होते हैं
सटिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लपची , कँगनी; बाँस को पतली लचीली छड़ी; एक प्रकार की चूड़ी; चाँदी की एक प्रकार की शलाका जिससे स्त्रियाँ अपनी माँन में सिंदूर भरती हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा