सतुआ

सतुआ के अर्थ :

सतुआ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुने हुए जौ और चने का चूर्ण जो पानी डालकर खाया जाता है, सत्तू

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मेष संक्रांति जो प्रायः वैशाख में पड़ती है

    विशेष
    . इस दिन लोग जल से भरा घड़ा, पंखा और सत्तू दान करते और खाते हैं।

सतुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see सत्तू
  • without fiber dry ginger

सतुआ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुने हुए अन्न का पीसा हुआ पदार्थ

सतुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्तू

सतुआ के कन्नौजी अर्थ

सत्तू

संज्ञा

  • भुने हुए चने का आटा

सतुआ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भूनकर पीसा गया भोजनान्न

सतुआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुने हुए चने तथा गेहूँ जौ का आटा जो गुड़ या शक्कर मिलाकर पानी में सानकर खाया जाता है

सतुआ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भूने हुए अन्न का आटा, चूरी, सितलबुकनी

सतुआ के मैथिली अर्थ

सितुआ

  • देखिए : 'सातु'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा