satyaagrah meaning in hindi

सत्याग्रह

सत्याग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सत्याग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत्य के लिए आग्रह या हठ, सत्य या न्याय पक्ष पर प्रतिज्ञापूर्वक अड़ना और उसकी सिद्धि के उद्योग में मार्ग में आनेवाली कठिनाईयों और कष्टों को धीरतापूर्वक सहना और किसी प्रकार का उपद्रव या बल प्रयोग न करना

    विशेष
    . आधुनिक राजनीति में, वह अहिंसात्मक कार्रवाई जो किसी अधिकारी या सत्ता के किसी निश्चय, व्यवहार आदि के प्रति अपना असंतोष, विरोध आदि प्रकट करने के लिए की जाती है, और जिसका मुख्य अंग उस निश्चय या व्यवहार के अनुसार कार्य न करने अथवा उसका पालन न करने के रूप में होता है।

    उदाहरण
    . गाँधीजी अंग्रेजों से अपनी बात मनवाने के लिए सत्याग्रह शुरु कर देते थे।

  • सत्य का आग्रह
  • एक अहिंसात्मक आंदोलन जो किसी सत्ता या अधिकारी के अन्यायपूर्ण व्यवहार के ख़िलाफ किया जाता है

सत्याग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • insistence on truth passive resistance offered to uphold truth (a weapon made popular by Gandhiji during the Indian freedom movement)

सत्याग्रह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वह अहिंसात्मक कार्रवाई जो किसी अधिकारी या सत्ता के किसी निश्चय, व्यवहार आदि के प्रति अपना असंतोष, विरोध आदि प्रकट करने के लिए की जाती है

Noun

  • passive resistance in politics.

अन्य भारतीय भाषाओं में सत्याग्रह के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

सविनय कानूनभंग - સવિનય કાનૂનભંગ

सत्याग्रह - સત્યાગ્રહ

सत्यपालननो आग्रह - સત્યપાલનનો આગ્રહ

ते माटे लडातुं अहिंसक युद्ध - તે માટે લડાતું અહિંસક યુદ્ધ

उर्दू अर्थ :

मुक़ावमत - مقاومت

कोंकणी अर्थ :

सत्याग्रह

पंजाबी अर्थ :

सतिआग्रहि - ਸਤਿਆਗ੍ਰਹਿ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा