सत्यानाशी

सत्यानाशी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सत्यानाशी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सत्यानाश करने वाला, चौपट करने वाला
  • अभागा, बदक़िस्मत
  • सर्वनाश करनेवाला
  • सर्वनाश करने वाला; चौपट करने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक कँटीला पौधा जो प्राय: खंडहरों और उजाड़ स्थानों पर जमता है, घमोई, भड़भांड़, स्वर्णक्षीरी, पीतपुष्पा

    विशेष
    . इस पौधे बीच में गोभी के पौधे की तरह एक कांड (भाग) ऊपर को गया होता है और चारों और नीलापन लिए हरे कटावदार पत्ते निकलते हैं जिन पर चारों ओर विषैले कांटे होते हैं। इस पौधे को काटने या दबाने से एक प्रकार का पीला दूध या रस निकलता है। इसका फूल पीला, कटोरे के आकार का और देखने में सुंदर पर गंधहीन होता है। फूल झड़ जाने पर गुच्छों में फल या बीजकोश लगते हैं जिनमें राई के से काले काले बीज भरे रहते हैं। इन बीजों से एक प्रकार का बहुत तीक्ष्ण तेल निकलता है जो खुजली पर लगाया जाता है। वैद्यक में सत्यानासी कड़वी, दस्तावर, शीतल तथा कृमि रोग, खुजली और विष को दूर करने वाली मानी गई है।

  • जाड़े के दिनों में उगनेवाली एक कँटीली झाड़ी जिसकी पत्तियाँ नुकीली, लंबी और कँटीली होती हैं
  • जाड़े के दिनों में उगनेवाली एक कँटीली झाड़ी जिसकी पत्तियाँ नुकीली, लंबी और कँटीली होती हैं

सत्यानाशी के अंगिका अर्थ

सत्यानासी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश करने वाला

सत्यानाशी के कन्नौजी अर्थ

सत्यानासी

विशेषण

  • सर्वनाश करने वाला. 2. एक प्रकार की गाली में प्रयुक्त

सत्यानाशी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सर्वनासी, बरबादो करने वाला

सत्यानाशी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा