saubhag meaning in hindi

सौभग

  • स्रोत - संस्कृत

सौभग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुभग होने का भाव, सौभाग्य, खु़शक़िस्मती, खु़शनसीबी
  • सुख, आनंद, मंगल
  • ऐश्वर्य, संपदा, धन-दौलत
  • सुंदरता, सौंदर्य, खू़बसूरती
  • भागवत में वर्णित बृहच्छ्लोक के एक पुत्र का नाम

    उदाहरण
    . वामन अवतार में विष्णु ने दैत्यराज बलि से तीन पग भूमि माँगकर तीन लोक नाप लिए थे। इस अवतार में उनकी पत्नी कीर्ति थी, जिससे बृहच्छ्लोक नामक पुत्र का जन्म हुआ। इसी बृहच्छ्लोक का पुत्र सौभग था।


विशेषण

  • (चरक) सुभग वृक्ष से उत्पन्न या बना हुआ

सौभग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सौभग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा