sau.ntukh meaning in hindi

सौंतुख

  • स्रोत - संस्कृत

सौंतुख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रत्यक्ष, संमुख

    उदाहरण
    . दृग भौँर से ह्नै के चकोर भए जेहिं ठौर पै पायो बड़ी सुख है । लहरै उठै सौरभ की सुखदा मच्यो पून्यो प्रकास चहूँ रुख है । ठगि से रहे सेवक स्याम लखे सपनो है किधौं यह सौँतुख है । बन अंबर में अरबिंद किधौं सुचि इंदु कै राधिका को मुख है ।


क्रिया-विशेषण

  • आँखों के आगे, प्रत्यक्ष, सामने

    उदाहरण
    . मकु तुव भाग जागि कै जाई । सैँतुख हाथ चढ़े कहुँ आई । . तेरी पर- तीति न परत अब सौँतुख हू छयल छबीले मेरी छुवै जनि छहियाँ । राति सपने मैं जनु बैठि मैं सदन सूने मदन गोपाल, तुम गहि लीन्हीं बहियाँ ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा