सौत

सौत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सौत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a co-wife

सौत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्त्री के पति या प्रेमी की दूसरी स्त्री या प्रेमिका । किसी स्त्री की प्रेमप्रतिद्वंद्विनी । सपत्नी । सौक । सवत ।

    उदाहरण
    . काल ब्याही नई हों तो धाम हू न गई पुनि आदहू ते मेरे सीस सौत को बसाई है। . देह दुल्हैया की बढ़ ज्यों ज्यों जोबन जोति । त्यों त्यों लकि सौतें सबैं बदन मलिन दुति होति।


विशेषण

  • सूत से उत्पन्न
  • सूत संबंधी, सूत का

सौत से संबंधित मुहावरे

सौत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी स्त्री के पति या प्रेमी की दूसरी स्त्री या प्रेमिका

सौत के कन्नौजी अर्थ

सौति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सपत्नी, पति की दूसरी पत्नी

सौत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सपत्नी, पति की दूसरी पत्नी

सौत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरी पत्नी

  • दे० शहद

Noun, Feminine

  • second wife or co-wife

सौत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सह पत्नी, पति की दूसरी पत्नी

सौत के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सपत्नी

    उदाहरण
    . त्यौं त्यौं लखि सोत्यै सबै बदन मलिन दुति होति ।

  • सूत संबंधी

सौत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'सउतिन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा