सवाई

सवाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सवाई के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सवागुना (नाज, रुपया आदि)

सवाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऋण का एक प्रकार जिसमें मूलधन का चतुर्थांश ब्याज में देना पड़ता है

    उदाहरण
    . सेठ सवाई पर पैसा देता है।

  • मूत्रयंत्र संबंधी एक प्रकार का रोग

विशेषण

  • एक और एक चौथाई या पूरे से एक चौथाई अधिकई, सवा
  • किसी से वीस या और अधिक बढ चढ़कर

    उदाहरण
    . सीसनि टिपारे, उपवीत, पीत पट कटि, दोना बाम करनि सलोने भे सवाई हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजस्थान के महाराजाओं की एक उपाधि

    उदाहरण
    . वह सवाई राजा जयसिंह के बारे में पढ़ रहा है।

सवाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सवाई के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • सवा गुना

सवाई के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जयपुर के राजाओं की उपाधि के

    उदाहरण
    . जागते जगत सिंह सवाई श्रीप्रताप नुपनंद कुल चंद रघुरैया हो।


विशेषण

  • एक और एक की चौथाई

सवाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'सवा', अनाज या नक़द दिया गया ऋण जिसका सूद एक चौथाई सालाना होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा