savikalp meaning in hindi

सविकल्प

सविकल्प के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सविकल्प के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें किसी प्रकार का विकल्प हो, विकल्प सहित, ऐच्छिक, इच्छानुकूल
  • जो किसी विषय के दोनों पक्षों या मतों आदि को कुछ निर्णय न कर सकने के कारण मानता हो
  • जिसके विषय में कोई सन्देह हो, संदेहयुक्त, संदिग्ध
  • जो विकल्प या अंतर ( ज्ञाता और ज्ञेय में) मानता हो, वेदांत में ज्ञाता और ज्ञेय के भेद का ज्ञान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेदांत के अनुसार ज्ञात और ज्ञेय के भेद का ज्ञान
  • दो प्रकार की समाधियों में से एक प्रकार की समाधि, वह समाधि जो किसी आलंबन की सहायता से होती है

सविकल्प के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सविकल्प के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • possessing variation or admitting of distinctions or alternatives/options, differentiated

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा