savya meaning in hindi
सव्य के हिंदी अर्थ
विशेषण
- विशेष—सव्य शब्द का वाम और दक्षिण दोनों अर्थ में प्रयोग होता है, पर साधारणतः यह वाम के ही अर्थ में प्रयुक्त होता है
- दक्षिण, दाहिना
- प्रतिकूल, विरुद्ध, खिलाफ
- अनुकूल, उपयुक्त, दक्षिण
- वाम, बायाँ
- जो घृत से सिंचित न हो, शुष्क, रूखा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक वैदिक ऋषि
उदाहरण
. सव्य का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है । - यज्ञोपवीत
- चंद्र या सूर्यग्रहण के दस प्रकार के ग्रासों में एक प्रकार का ग्रास
-
अंगिरा के पुत्र का नाम जो ऋग्वेद के कई मंत्रों के द्रष्टा थे
विशेष
. कहते हैं कि अंगिरा के तपस्या करने पर इंद्र ने उनके घर पुत्र रूप में जन्म ग्रहण किया था, जिनका नाम सव्य पड़ा । - विष्णु
- अग्नि, जो किसी के मृत्युकाल में दीप्त की जाय
सव्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसव्य के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बायाँ , वाम ; विरुद्ध ; दक्षिण , दाहिना
संज्ञा, पुल्लिंग
- यज्ञसूत्र , यज्ञोपवीत ; चंद्र, सूर्य, ग्रहण ; अंगिरा पुत्र ; विष्णु
सव्य के मैथिली अर्थ
विशेषण
- वाम (अङ्ग)
- जनौकें वाम कान्ह पर रखने
Adjective
- left (limb).
- having sacred thread on left shoulder.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा