sazaa-yaab meaning in hindi
सज़ा-याब के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो क़ानून के अनुसार सज़ा भोग चुका हो, जो कारागार का दंड भोग चुका हो, दंडित, दंडप्राप्त, सज़ा-याफ़्ता
उदाहरण
. सज़ायाब रामलाल को कोई भी नौकरी नहीं मिली। -
न्यायालय में जिसका दोषी होना सिद्ध हो गया हो
उदाहरण
. सज़ायाब व्यक्ति सज़ा कम करने की याचना करता रहा, पर न्यायाधीश ने उसकी एक न सुनी। - (व्यक्ति) जो दंड या सज़ा पाने के योग्य हो
- (अपराध) जिसे करने पर दंड मिल सकता हो, दंडनीय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा