seemalasapheed meaning in hindi

सेमलसफेद

  • स्रोत - संस्कृत

सेमलसफेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेमल का एक भेद जिसके फूल सफेद होते हैं

    विशेष
    . यह सेमल के समान ही विशाल होता है । इसका उत्पत्तिस्थान मलाया है । यह हिंदुस्तान के गरम जंगलों और सिंहल में पाया जाता है । नए वृक्ष की छाल हरे रंग की और पुराने की भूरे रंग की होती है । पत्ते सेमल के समान ही एक साथ पाँच पाँच सात सात रहते हैं । फूल सेमल के फूल से छोटे और मटमैले सफेद रंग के होते हैं । इसके फल कुछ बड़े गोल, धुँधले और पाँच फाँकवाले होते हैं । फलों के अंदर बहुत कोमल रूई होती है और रूई के बीच में चिपटे बीज होते हैं । वैद्यक में सेमल के समान ही इसके भी गुण बताए गए हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा