see.nduuriyaa meaning in hindi
सेँदूरिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सदाबहार पौधा जिसमें सिंदूर के रंग के लाल फूल लगते हैं
विशेष
. इसके पत्ते ६-७ अंगुल लंबे और ४-५ अंगुल चौड़े, नुकीले और अरवी के पत्ते से मिलते जुलते हैं । फूल दो ढाई अंगुल के घेरे में पाँच दलों के और सिंदूर के रंग के लाल होते हैं । इस पौधे की गुलाबी, बैंगनी और सफेद फूलवाली जातियाँ भी होती हैं । गरमी के दिनों में यह फूलता है और बरसात के अंत में इसमें फल लगने लगते हैं । फल लंबोतरे, गोल, ललाई लिए भूरे तथा कोमल महीन महीन काँटों से युक्त होते हैं । गूदे का रंग लाल होता है । गूदों के भीतर जो बीज होते हैं, उन्हें पानी में डालने से पानी लाल हो जाता है । बहुत स्थानों पर रंग के लिये ही इस पौधे की खेती होती है । शोभा के लिये यह बगीचों में भी लगाया जाता हैं । आयुर्वेद में यह कड़वा, चरपरा, कसैला, हलका, शीतल तथा विषदोष, वातपित्त, वमन, माथे की पीड़ा, आदि को दूर करनेवाला माना गया है ।
सेँदूरिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा