सेंठा

सेंठा के अर्थ :

सेंठा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the lower end of a reed
  • a kind of reed-grass of which chairs are made
  • Saccharum sara

सेंठा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूँज या सरकंडे के सींके का निचला मोटा मजबूत हिस्सा जो मोढ़े आदि बनाने के काम में आता है, कन्ना
  • एक प्रकार की घास जो छप्पर छाने के काम में आती है
  • जुलाहों की वह पोली लकड़ी जिसमें ऊरी फँसाई जाती है, डौंड़

संस्कृत ; विशेषण

  • दृढ़तापूर्वक, ठीक, मजबूत, श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . सब सुख छाँड़ भज्यो इक साँई राम नाम लिव लागी । सूरवीर सेँठा पग रोप्या जरा मरण भव भागी । . परगहग ले बाँधी पगाँ, सेँठी गूधर साथ । हंजारो सारो हुकम, हुओ रँगीली हाथ ।

  • इच्छित, इष्ट, अभि- लषित

    उदाहरण
    . खोजी खोज पकड़िया सेँठा । सब संता माहीं मिलि बेठा ।

सेंठा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सेंठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सरपत या मूज के भीतर की लकड़ी, सन का डंठल

सेंठा के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'सेंटा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा