सेवल

सेवल के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

सेवल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्याह की एक रस्म

    विशेष
    . इसमें वर की कोई सधवा आत्मीया वर के हाथ में पीतल की एक थाली देती है जिसपर एक दिया रहता है; अनंतर उसके दुपट्टे के दोनों छोर पकड़कर पहले उस थाली से वर का माथा और फिर अपना माथा छूती है ।

सेवल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सेवल के भोजपुरी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सेवा-टहल करना, अंडों पर बैठना, सेना;

    उदाहरण
    . चिरई आपन अंडा सेवत बिआ।

Transitive verb

  • to attend to, to serve to incubate.

सेवल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सेवा करना, टहल बजाना; देख-रेख या चौकसी करना; बैठना, पड़ा रहना; उपासना करना, पूजना; चिड़ियों का अंडे पर बैठना जिससे उसमें से बच्चे तैयार हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा