सेजा

सेजा के अर्थ :

सेजा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पेड़ जो आसाम और बंगाल में होता है और जिस पर टसर के कीड़े पाले जाते हैं

    विशेष
    . टसर मटमैले-पीले रंग का एक प्रकार का रेशम होता है।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शय्या

    उदाहरण
    . कुसुमे रचित सेजा दीप रहल तेजा, परिमल अगर चाँदने।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत, अद्रि, पहाड़
  • सोता, प्रवाह, झरना

    उदाहरण
    . बाँसुरी समान मेरी पाँसुरी हरेक डोलै, उठत असाध पीर मनो घाव नेजा ज्यों। हाय नटनागर जू आह तौ कढै है नीठि, लोयन बहै हैं दोऊ भरे जल सेजा ज्यों।

सेजा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सेजा के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • सो जाओ

verb

  • go to sleep.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा