सेली

सेली के अर्थ :

  • अथवा - सेलि

सेली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा भाला, बरछी

    उदाहरण
    . सेलियाँ बाँकियाँ देख अवधूत की जीवत मरै सोइ ठोड़ पावै ।

  • छोटा दुपट्टा

    उदाहरण
    . मंगलदास रहे गुरुभाई । टोपी सेली तेहि पहिराई ।

  • गाँती
  • सूत, ऊन, रेशम या बालों की बद्धी या माला जिसे योगी यती गले में डालते या सिर में लपेटते हैं

    उदाहरण
    . सीस सेली केस, मुद्रा कनक बीरी वीर । बिरह भस्म चढ़ाइ बैठी, सहज कंथा चीर ।

  • स्त्रियों का एक गहना

    उदाहरण
    . मनि इंद्रनील सु पद्मराग कृत सेली भली ।

  • छोटा भाला
  • छोटा दुपट्टा या साफ़ा
  • बरछी
  • वह माला जो योगी गले में पहनते या सिर पर लपेटते हैं
  • एक प्रकार का आभूषण
  • बरछी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली
  • देखिए : 'सूली'

    उदाहरण
    . उठे कबीर करम किया, बरसे फूल अकास । गरीबदास सेली चले, चाँवर करे रेदास ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दक्षिण भारत का एक छोटा पेड़ जिसकी लकड़ी कड़ी और मजबूत होती है और खेती के औजार बनाने के काम में आती है

सेली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a garment of hermits

सेली के कुमाउँनी अर्थ

सेलि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूध दुहते समय गाय के पिछले पैरों को बाँधने वाली रस्सी

सेली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिवाली पूजन के बाद जो पूजा की जाती है और उनके गले में से सन की रंगीन लट का बना गण्डा बाँध जाता है यह सेली कहलाता है बछड़ों के गले में पहिनाया जाने वाला सन का बना सुन्दर पट्टा गले में पहिना जाने वाला सुनहरा, धागा

सेली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रेशम आदि से बनी माला

    उदाहरण
    . मुक्तमाल सेली गल देखी, फूलहार अरु त्रिगुन बिसेखी ।

  • गंडा

    उदाहरण
    . कूबरि सेली घरी ज़ इनाम कर तसबी कफनी अरु कासी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा