sen meaning in malvi
सेन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाज पक्षी, नाई जाति का एक गोत्र, संकेत, झाला, इशारा, चिह्न, निशान, पहिचान, शयन।
सेन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर , तन , देह
- जीवन
- बंगाल की वैद्य जाती की उपाधि
-
एक भक्त नाई
विशेष
. इसकी कथा भक्तमाल में इस प्रकार है । यह रीवाँ के महाराज की सेवा में था और बड़ा भारी भक्त था । एक दिन साधुसेवा में लगे रहने के कारण यह समय पर राजसेवा के लिये न पहुँच सका । उस समय भगवान् ने इसका रूप धरकर राजभवन में जाकर इसका काम किया । यह वृतांत ज्ञात होने पर यह विरक्त हो गया और राजा भी परम भक्त हो गए । ५ - एक राक्षस का नाम
- दिगंबर जैन साधुओं के चार मेदों में से एक
-
बाज पक्षी
उदाहरण
. ज्यों गच काँच बिलोकि सेन जड़, छाँह आपने तन की । टूटत आति आतुर अहारबस, छति बिसारि आनन की । -
देखिए : 'शयन'
उदाहरण
. सो श्री गोवर्धननाथ जी को उत्थापन किए । पाछे सेन पर्यत की सब सेवा । . श्री नवनीत प्रिय जी को उत्थापन ते सेन पर्यत की सेवा सों पहोंचि - सुबोधिनी की कथा कहे , —दो सौ बावन॰, भा॰ २, पृ॰
- मुरारीदास सोवते , —दो सौ बावन॰, भा॰, पृ॰ १०२
- पेरिस की एक नदी
संस्कृत ; विशेषण
- जिसके सिर पर कोई मालिक हो, सनाथ
- आश्रित, अधीन, ताबे
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
देखिए : 'सेना'
उदाहरण
. हय गय सेन चलै जग पूरी । - देखिए : 'सेंध'
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
संकेत, इशारा
उदाहरण
. अपने घर इन चारों को सेन दै कै पधराइ लै गई । . तासों बहू ने सेन ही मों नाहीं करो ।
सेन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
दे० 'सेना'
उदाहरण
. छिन छिन सेन सिब लोक कों झिलति है ।
सेन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- श्येन, बाझ पक्षी
- इसारा, सङ्केत, इङ्गित
Noun
- falcon.
- hint, wink
सेन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा