सेंक

सेंक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - सेंकाई

सेंक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सेंकने की क्रिया

सेंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँच के पास या दहकते अंगारे पर रखकर भूनने की क्रिया
  • आँच के द्वारा गरमी पहुँचाने की क्रिया , जैसे,—दर्द में सेँक से बहुत लाभ होगा , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —होना , यौ॰—सेँकसाँक
  • दर्द आदि से छुटकारा पाने के लिए शरीर के किसी भाग को सेंकने की क्रिया

    उदाहरण
    . सेंक से मोच आदि में राहत मिलती है ।

  • सेंकने की क्रिया या भाव

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे की कमाची जिसका व्यवहार छीपी कपड़े छापने में करते हैं

सेंक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेंकने की क्रिया या भाव

सेंक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • गरम करना , भूनना

    उदाहरण
    . दुहूँ ओर उर मैं धर सेंकि सेंकि के चीर ।

  • अंगारे पर भूनने की क्रिया, अग्नि के सहारे गरमाने की क्रिया

    उदाहरण
    . आगि की सेंक दे पानी को पोच बजो बर बंब जग्यो अकुलानी ।

सेंक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सेंकने की क्रिया या भाव, आग, औंच, गर्मी, गर्म पानी आदि के द्वारा किया गया उपचार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा