sev meaning in malvi
सेव के मालवी अर्थ
विशेषण
- सेवा सुश्रुषा, भगवान की सेवा पूजा, बेसन से बनी नमकीन सेव, सेवफल।
सेव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an apple
- a saltish/sweet vermicelli-like preparation of gram flour
सेव के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का ऊँचा पेड़ जिसकी लकड़ी कुछ पीलापन या ललाई लिए सफेद रंग की, नरम, चिकनी, चमकीली और मजबूत होती है , कुमार
विशेष
. इसकी आलमारी, मेज, कुरसी और आरायशी चीजें बनती हैं । बरमा में इसपर खुदाई का काम अच्छा होता है । इसकी छाल और जड़ औषध के काम आती है और फल खाया जाता है । इसकी कलम लगती है और बीज भी बोया जाता है । यह वृक्ष पहाड़ों पर तीन हजार फुट की ऊँचाई तक मिलता है । यह बरमा, आसाम, अवध, बरार और मध्य प्रांत में बहुत होता है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूत या डोरी के रुप में बेसन का एक पकवान
विशेष
. गुँधे हुए बेसन को छेददार चौकी या झरने में दबाते हैं । जिससे उसके तार से बनकर खौलते घी या तेल की कढ़ाई में गिरते और पकते जाते हैं । यह अधिकतर नमकीन होता है । पर गुड़ में पागकर मीठे सेव भी बनाते हैं । -
'सेब'
उदाहरण
. कहुँ दारब दाड़िम सेव कटहल तूत अरु जंभीर हैं । - 'सेवन'
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'सेवा'
उदाहरण
. करै जो सेव तुम्हारी सो सेइ भो विष्णु, शिव, ब्रह्म मम रुप सारे ।
सेव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसेव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसेव के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन से बनने वाला सूत या डोरी जैसा पतला या कुछ मोटा पकवान
सेव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-स्यो
सेव के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेब फल
Noun, Masculine
- an apple.
सेव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेसन की बनी हुई तथा तेल में तली हुई बतियाँ, नमकीन पकवान
सेव के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
पालना-पोसना ; सेवा करना; आराधना करना
उदाहरण
. बिबुध समाज सदा सेवत रहत जाति ।
सेव के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- नासपाती की जाति का एक पेड़ तथा उसका फल
सेव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा