shaadval meaning in hindi

शाद्वल

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - शाड्वल

शाद्वल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हरित तृण या दूर्वा से युक्त
  • हरी हरी घास से ढँका हुआ, हरा भरा
  • हरा
  • जो सूखा या मुरझाया न हो
  • जो हरे पेड़-पौधों से भरा हुआ हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरुस्थल में स्थित छोटा जल युक्त उपजाऊ स्थान; मरुद्वीप
  • हरी घास , दूब
  • हरी घास का मैदान
  • साँड़ , बैल
  • हरी घास
  • रेगिस्तान के बीच की वह थोड़ी सी हरियाली जहाँ कुछ हलकी बस्ती भी हो , नखलिस्तान , ओसिस
  • बैल
  • साँड़
  • मरुस्थल में स्थित छोटा सजल उपजाऊ स्थान
  • गौ जाति का बधिया किया हुआ वह नर चौपाया जो कलों और गाड़ियों में जोता जाता है

शाद्वल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शाद्वल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा