shaaKH meaning in malvi
शाख के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- शाखा, डाली, टहनी।
शाख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a branch, twig, bough
- an offshoot
- lineage
शाख के हिंदी अर्थ
शाख़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्ष आदि के तने से इधर-उधर निकले हुए अंग, टहनी , डाल , डाली, शाखा
- सींग की वह नली जिससे जर्राह शरीर का दूषित रक्त या मवाद चूसकर निकालते हैं, सींग
- लगा हुआ टुकड़ा , खंड , फाँक
- कमान की लकड़ी
- एक पकवान
- वंश, कुल-परंपरा
- नदी आदि की बड़ी धारा में से निकली हुई छोटी धारा
- मुख्य धारा से निकली हुई छोटी धारा
- मैदे का बना एक प्रकार का पतरदार तिकोना नमकीन
- समुद्र में न मिलकर किसी नदी में मिलने वाली नदी
- हाथ, पैर, मुँह आदि शरीर के अंग
- वे कठोर, लम्बे और नुकीले अवयव जो खुर वाले पशुओं के सिर पर दोनों ओर निकलते हैं
- किसी वर्ग विशेष का घटक या भाग जो अपने आप में पूर्ण भी होता है
- फल आदि का काटा या चीरा हुआ टुकड़ा
- किसी का पुत्र या पुत्री
- किसी वर्ग विशेष का घटक या भाग जो अपने आप में पूर्ण भी होता है
- फल आदि का काटा या चीरा हुआ टुकड़ा
- किसी का पुत्र या पुत्री
- एक कँटीली झाड़ी जिसकी फलियाँ औषधि के काम आती हैं
- भगवान शिव के बड़े पुत्र जो युद्ध के देवता कहे जाते हैं
शाख के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशाख से संबंधित मुहावरे
शाख़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा