shaakhaa meaning in english
शाखा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a branch
- offshoot
- sect
- a twig, branch
शाखा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पेड़ के धड़ से चारों ओर निकली हुई लकड़ी या छड़ , टहनी , डाल
- शरीर का अवयव , हाथ और पैर
- उँगली
- चौखट , बृहत्॰, पृ॰ २८१
- घर का पाख
- किसी मूल वस्तु से निकली हुए उसके भेद , प्रकार
- विभाग , हिस्सा
- अंग , अवयव ९
- किसी शास्त्र या विद् या के अंतर्गत उसका कोई भेद
-
वेद की संहिताओं के पाठ और क्रमभेद जो कई ऋषियों ने अपने गोत्र या शिष्यपरंपरा में चलाए
विशेष
. शौनक ने अपने 'चरणव्यूह' में वेदों की जो शाखाएँ गिनाई हैं, उसके अनुसार ऋग्वेद की पाँच शाखाएँ हैं— शाकल्य, वाष्कल, आश्र्वलायन, शांखायन और मांडूक्य । वायु- पुराण में यजुर्वेद की ८६ शाखाएँ कही गई हैं जिनमें ४३ के नाम चरणव्यूह में आए हैं । इन ४३ में माध्यंदिन और कणव को लेकर ३७ शाखाएँ वाजसनेयी के अंतर्गत हैं । सामवेद की सहस्त्र शाखाएँ कही जाती हैं जिनमें १५ गिनाई गई हैं । इसी प्रकार अथर्ववेद की भी बहुत सी शाखाओं में से पिप्पलादा- शौनकीया आदि केवल नौ गिनाई गई हैं । - संप्रदाय , पंथ (को॰)
- ग्रंथ का परिच्छेद , अध्याय (को॰)
- पक्षांतर , प्रतिपक्ष (को॰)
- भुजा , बाहु , हस्त (को॰)
-
किसी विषय या सिद्धांत के संबंध में एक ही विचार या मत रखनेवाले लोगों का वर्ग
उदाहरण
. जैन धर्म के अंतर्गत दो शाखाएँ हैं-दिगंबर और श्वेतांबर । -
ज्ञान या शिक्षण का कोई विभाग
उदाहरण
. उसकी रुचि कला शाखा में थी पर उसकी भर्ती विज्ञान शाखा में कराई गई । -
मुख्य धारा में मिलने वाली या मुख्य धारा से निकलने वाली धारा
उदाहरण
. हर बड़ी नदी की कई शाखाएँ होती हैं । - किसी वर्ग विशेष का घटक या भाग जो अपने आप में पूर्ण भी होता है
- वृक्ष आदि के तने से इधर-उधर निकले हुए अंग
- कोई विशेष धार्मिक मत या प्रणाली
- टहनी
- वृक्ष की डाली; डाल; शाख़
- मूल वस्तु या विचार से निकले हुए अंग-प्रत्यंग
- अवयव; अंग
- बैंक, कंपनी, संस्थान आदि की संबंधित इकाई
- पंथ; मत; विचारधारा के विविध भेद, जैसे- भक्ति साहित्य की दो शाखाएँ हैं
- टहनी, शाख़
- किसी मूल वस्तु से इसी रूप में या इसी प्रकार के निकले हुए अंग, जैसे-नदी की शाखा, मुहा०-(किसी की) शाखाओं का वर्णन करना = (क) गुण, महत्व आदि का वर्णन करना, उदा०-साखा बरनै रावरी द्विजवर ठौरे ठौर, -दीनदयाल, (ख) शाखोच्चार करना
- वृक्षों आदि के तने से इधर-उधर निकले हुए अंग, टहनी, डाल
शाखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशाखा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशाखा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशाखा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दोस्त, टहनी, शरीर का अवयव
शाखा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्ष की टहनी, शाखा; किसी ऋषि के नाम पर उसके वंशजों की परम्परा, कुल-परम्परा, वंशावली
Noun, Feminine
- branch, offshoot, twig or branch of a tree; sect, genealogy.
शाखा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- टहनी , डाल ; विभाग ; वेद के अंतर्गत भेद विशेष
शाखा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धड़सँ बहिर्भूत संलग्न अवयव, जेना गाछक डारि. देहक हाथ-पाएर
Noun
- branch, wing.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा