शाक्त

शाक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शाक्त के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्ति का उपासक

Noun, Masculine

  • pertaining to Shakti, worshipper of Shakti.

शाक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to शाक्ति a worshipper of शाक्ति

शाक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रभाव, प्रताप या शक्ति संबंधी
  • दैविक शक्ति (देवी) संबंधी, दुर्गा संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्ति का उपासक, तंत्र पद्धति से देवी की पूजा करने वाला उपासक, हिदुओं का एक संप्रदाय जिसके अनुयायी शक्ति के उपासक हैं

    विशेष
    . शाक्तों में दक्षिणाचार और वामाचार दो प्रकार की उपासना पद्धतियाँ हैं। वामाचारियों या वाममार्गियों की पूजा में मद्य, मांस आदि का व्यवहार होता है।

शाक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शक्तिक उपासक, जे माछ-मासु खाइत अछि; (तस्मात) मांसाहारी

Adjective

  • followers of Shakti cult who are non-vegetarian; (hence) non-vegetarian. cf साकट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा