shaakya meaning in hindi
शाक्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्राचीन क्षत्रिय जाति जो नेपाल की तराई में बसती थी और जिसमें गौतम बुद्घ उत्पन्न हुए थे
विशेष
. बौद्ध ग्रंथों में शाक्य इक्ष्वाकुवंशी कहे गए हैं । जिस स्थान में वे रहते थे, उसमें 'शाक' या सागौन के पेड़ अधिक थे; इसी से उसका 'शाक्य' नाम पड़ा । विद्वानों का अनुमान है कि लिच्छवियों के समान शाक्य भी व्रात्य क्षत्रिय थे । - गौतम बुद्ध
- नेपाल में रहने वाली एक क्षत्रिय जाति
- बुद्ध का एक नाम
- गौतम बुद्ध के पिता
- शाक्यनरेश शुद्धोदन जो बुद्ध के पिता थे
- बुद्ध के वंश का नाम
- बौद्ध भिक्षु
शाक्य के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक प्राचीन राजवंश
- भगवान् बुद्ध
Noun
- an ancient dynasty
- Lord Buddha
शाक्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा