shaaN meaning in hindi
शाण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का पत्थर या उपकरण जिसपर रगड़कर अस्त्रों आदि की धार तेज़ की जाती है, हथियारों की धार तेज करने का पत्थर, सान
उदाहरण
. कृश होकर भी अंग वीर के सुगठित शाण चढ़े से थे । - कसौटी, कषपाट्टका
- चार माशे की एक तोल
- आरा, करपत्र
- सन के रेशे का बना हुआ कपड़ा, भँगरा
- मोटा कपड़ा
- चार माशे की एक पुरानी तौल, वि० १. सन के पौधे से संबंध रखनेवाला; सन के रेशों से बना हुआ, पुं० सन के रेशे का बना हुआ कपड़ा, भँगरा
- हथियारों की धार तेज करने का पत्थर या और कोई उपकरण, १. कसौटी नामक काला पत्थर
विशेषण
- सन के पौधे से संबंध रखनेवाला
- सन का बना हुआ
शाण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशाण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशाण के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा
- शाण, पत्थर की वह सिल जिस पर उस्तरा, कैंची, चाकू आदि की धार तेज की जाती है
शाण के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सान, वह पत्थर जिस पर हथियार को रगड़कर उसकी धार तेज की जाती है
Noun, Masculine
- whet stone, grindstone.
शाण के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- हथियार पर धार रखने का पत्थर , सान ; चार मासे को एक तौल; कसौटी
विशेषण
- सन का , पटसन का
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा