shaarad meaning in braj
शारद के ब्रज अर्थ
विशेषण
- दे० 'शरद'
शारद के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- autumnal
- born, produced in or pertaining to autumn
- also शारदी, शारदीय (a)
शारद के हिंदी अर्थ
विशेषण
- शरद् काल संबंधी, शरद् काल का
- जिसे बने, निकले या प्रस्तुत हुए थोड़े ही दिन हुए हों
- नवीन, नया
- लज्जावान, शालीन
- वार्षिक, वर्ष से सबंध रखनेवाला
- अभिनव
- योग्य, चतुर
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरद ऋतु की अवधि
- वर्ष , साल
- शरद ऋतु में उत्पन्न अन्न
- मेघ , बादल
- वर्ष; साल
- सफेद , कमल
- सफ़ेद कमल; पुंडरीक
- कास
- मौलसिरी का वृक्ष , कास तृण
- एक प्रकार का मूँग
- हरी मूंग
- एक प्रकार का रोग
- शरद ऋतु में होने वाला एक प्रकार का रोग
- शरत् का समय (को॰) ९
- शरद ऋतु की धूप
- बारह महीनों का समूह जो काल गणना में एक मान है
- शरत् की धूप (को॰)
- शरत्कालीन अन्न (को॰)
- सफेद रंग का कमल
- एक बड़ा सदाबहार वृक्ष जिसमें छोटे सुगंधित फूल लगते हैं
- एक सदाबहार वृक्ष का फूल
- पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
शारद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशारद के मैथिली अर्थ
विशेषण
- शरद् ऋतुसम्बन्धी
Adjective
- autumnal.
शारद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा