शारद

शारद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शारद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शरद् काल संबंधी, शरद् काल का
  • जिसे बने, निकले या प्रस्तुत हुए थोड़े ही दिन हुए हों
  • नवीन, नया
  • लज्जावान, शालीन
  • वार्षिक, वर्ष से सबंध रखनेवाला
  • अभिनव
  • योग्य, चतुर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरद ऋतु की अवधि
  • वर्ष , साल
  • शरद ऋतु में उत्पन्न अन्न
  • मेघ , बादल
  • वर्ष; साल
  • सफेद , कमल
  • सफ़ेद कमल; पुंडरीक
  • कास
  • मौलसिरी का वृक्ष , कास तृण
  • एक प्रकार का मूँग
  • हरी मूंग
  • एक प्रकार का रोग
  • शरद ऋतु में होने वाला एक प्रकार का रोग
  • शरत् का समय (को॰) ९
  • शरद ऋतु की धूप
  • बारह महीनों का समूह जो काल गणना में एक मान है
  • शरत् की धूप (को॰)
  • शरत्कालीन अन्न (को॰)
  • सफेद रंग का कमल
  • एक बड़ा सदाबहार वृक्ष जिसमें छोटे सुगंधित फूल लगते हैं
  • एक सदाबहार वृक्ष का फूल
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है

शारद के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • autumnal
  • born, produced in or pertaining to autumn
  • also शारदी, शारदीय (a)

शारद के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'शरद'

शारद के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शरद् ऋतुसम्बन्धी

Adjective

  • autumnal.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा