शास्ति

शास्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शास्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शासन
  • सजा; दंड
  • अर्थदंड या ज़ुरमाने से भिन्न वह अल्प या कम धन जो अनुचित कार्य या नियम विरुद्ध कार्य करने वाले से वसूल किया जाता है; (पेनैलिटी)
  • ऐसी अनुशासित कार्रवाई जो किसी पूर्ण स्वतंत्र व्यक्ति, राज्य, संस्था आदि के साथ उसे ठीक रास्ते पर लाने के लिए की जाती है

शास्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sanction, consideration operating to enforce obedience to any rule of conduct

शास्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • सजाए

Noun, Classical

  • penalty, punishment. Cf साति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा