shabdaaDambar meaning in maithili
शब्दाडम्बर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अर्थक गौण कए शब्दमूलक चमत्कारक अतिशय प्रदर्शन
Noun
- inflated language.
शब्दाडम्बर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ampullosity bombast, verbiage/verbosity
- hence शब्दाडंबर पूर्ण (a)
शब्दाडम्बर के हिंदी अर्थ
शब्दाडंबर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बड़े-बड़े शब्दों का ऐसा प्रयोग जिसमें भाव की बहुत ही न्यूनता हो, केवल शब्दों की सहायता से खड़ा किया जाने वाला आडंबर, भारी-भरकम शब्दों का निरर्थक प्रयोग, क्लिष्ट शब्द प्रयोग, शब्दजाल
उदाहरण
. कोई रचना करते समय शब्दाडंबर से बचना चाहिए। - सौंदर्यरहित, भावहीन उक्ति
- साहित्य में, उक्त प्रकार की कोई ऐसी उक्ति जिसमें कोई विशेष चमत्कार न हो, जैसे-केवल अनुप्रास के विचार से कहना-फा बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा बलमा हैं
शब्दाडम्बर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशब्दाडंबर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा