shabdachitr meaning in hindi
शब्दचित्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनुप्रास नामक अलंकार
- एक शब्दालंकार जिसमें प्रयुक्त वर्णों का इस प्रकार से रखते हैं कि किसी न किसी वस्तु का रूप बन जाता है
- काव्य के तीन भेदों में अंतिम श्रेणी के दो उपभेदों में से एक जिसे मम्मट ने अवर या अधम माना है, इस प्रकार के काव्य में सौंदर्य उन शब्दों या अक्षरों के बारबार प्रयोग करने में होता है और वे श्रुतिमधुर होते हैं
- शब्दों के माध्म से किसी स्थान, व्यक्ति, घटना आदि का ऐसा वर्णन प्रस्तुत करना जिससे उसका रूप- चित्र भासित हो उठे, (अँ॰ स्केच)
शब्दचित्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशब्दचित्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a word-sketch
शब्दचित्र के अंगिका अर्थ
शब्द चित्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनुप्रास
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा