shabdvedhii meaning in hindi
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - शब्दपाती
शब्दवेधी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मनुष्य जो आँखों से बिना देखे हुए केवल शब्द से दिशा का ज्ञान करके किसी व्यक्ति या वस्तु को बाण से मारता हो, ऐसा व्यक्ति जो अनदेखे लक्ष्य से उत्पन्न शब्द को सुनकर निशाना साध सके
विशेष
. हमारे यहाँ प्राचीन काल में ऐसे धनुर्धर हुआ करते थे जो आँखों पर पट्टी बाँधकर किसी व्यक्ति का शब्द सुनकर या लक्ष्य पर की हुई टंकार सुनकर ही यह समझ लेते थे कि वह व्यक्ति अथवा वस्तु अमुक ओर है, और तब ठीक उसी पर बाण चलाते थे। - एक प्रकार का बाण
- अर्जुन
-
दशरथ
उदाहरण
. राजा दशरथ के शब्दवेधी बाण से श्रवण कुमार मारा गया।
विशेषण
- शब्दपाती
शब्दवेधी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशब्दवेधी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- hitting at the sound (as an arrow), hitting at an object perceived only through the ear
शब्दवेधी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वह बाण जिसे व्यक्ति लक्ष्य को बिना देखे शब्द मात्र सुन कर चलाए और लक्ष्य वेध करे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा