shaDyantra meaning in hindi
षड्यंत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी मनुष्य के विरुद्ध गुप्त रीति से की गई काररवाई, भीतरी चाल
- जाल, कपटपूर्ण आयोजन, क्रि॰ प्र॰—करना, —चलाना, —रचना
-
कपटपूर्ण आयोजना
उदाहरण
. चक्र-व्यूह की रचना एक षडयंत्र था । -
किसी के विरुद्ध गुप्त रुप से की जानेवाली कार्रवाई
उदाहरण
. सरकार गिराने के लिए विपक्षी सदा कोई न कोई षड्यंत्र रचते रहते हैं । - साज़िश, गुप्त रूप से की जाने वाली कार्रवाई, धोखा देने की योजना, दुरभिसंधि
- कोई बड़ा परिवर्तन करने के लिए गुप्त रूप से की जानेवाली कार्रवाई, (कान्सपिरेसी) क्रि० प्र०-रचना
- वह योजना जो कुछ लोग सामूहिक रूप से कोई अनुचित तथा अपराधपूर्ण काम करने के लिए बनाते हैं
षड्यंत्र के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएषड्यंत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएषड्यंत्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a conspiracy, plot, an intrigue
षड्यंत्र के मैथिली अर्थ
षड्यन्त्र
- चक्रबालि, दुरभिसंधि
- conspiracy.
अन्य भारतीय भाषाओं में षड्यंत्र के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खड़िअंतर साजिश - ਖੜਿਅੰਤਰ ਸਾਜਿਸ਼
गुजराती अर्थ :
षड्यंत्र - ષડ્યંત્ર
कावतरुं - કાવતરું
उर्दू अर्थ :
साज़िश - سازش
कोंकणी अर्थ :
षड्यंत्र
कारस्थान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा